बहादुरगढ़ः इस्सरखेड़ी गांव के पास कार में मिले अर्धजले चार शवों की पहचान हो गई है। दरअसल मरने वालों में तीन युवक दिल्ली के मित्राउ गांव के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान मनीश, मंजीत, सुधीर के रूप में हुई है। तो वहीं, चौथे शव की पहचान दिल्ली के ही समसपुर गांव निवासी दीपक के रूप में हुई है।
डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि मनीश की गांव के ही कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी। उसका भाई भी हत्या के मामले में जेल में बंद है। ऐसे में कयास लगाये जा रहे है कि चारों युवकों की हत्या गांव में चली आ रही पुरानी गैंगवार के चलते की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।