प्रदेश में केवल आपरेटर की मनमानी पर राज्य सरकार ने गंभीरता दिखाई है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कवंरपाल गुर्जर ने मामले पर सरकार का स्टैंड स्पष्ट किया है। तो वहीं दूसरी ओर लाडवा से विधायक पवन सैनी ने भी कहा है कि केवल नेटवर्क पर रीजनल चैनल को बंद किए जाने पर वे केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री से बात करेंगे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कुरुक्षेत्र में कहा कि केवल नेटवर्क पर रीजनल चैनलों को बंद किए जाने के मामले पर वे ध्यान देंगे और इस मामले पर गंभीरता विचार किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर के पास धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।
वहीं दूसरी ओर लाडवा से विधायक पवन सैनी ने केवल नेटवर्क की मनमानी को लेकर केंद्रीय ब्रॉड कास्टिंग मंत्री और प्रदेश के मंत्रियों से इस मामले पर चर्चा करने की बात कही है। अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार इस गंभीर मामले पर कब तक कोई सकारात्मक कदम उठाती है।