रेवाड़ीः जमीन अधिग्रहण रद्द करने के विरोध में 11 गांवों के किसानों ने सीएम को पत्र लिख कर फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है। रेवाड़ी के 16 गांव के किसान 3664 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के विरोध में लंबे समय तक धरने पर बैठे थे। जिसके बाद खट्टर सरकार ने जमीन अधिग्रहण रद्द करके किसानों की मांगो को मान लिया था। अब इन्ही में से 11 गांव के किसान सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहें हैं। इन किसानों का कहना है कि ये शुरू से ही अपनी जमीन देना चाह रहे थे।