रोहतकः धार्मिक आडम्बरों पर कटाक्ष करने वाली फिल्म पीके का विरोध जारी है। हरियाणा आर्य समाज प्रतिनिधि सभा ने फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान अमीर खान के खिलाफ नारेबाजी की गई। सभा के सदस्यों ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। रिलीज के बाद से कुछ धार्मिक संगठन फिल्म पीके का विरोध कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि फिल्म के कुछ सीन धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने वाले हैं।