फरीदाबादः सूरजकुंड में बीजेपी के सभी 47 विधायकों का शनिवार से प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है। ये शिविर चार जनवरी तक चलेगा। जिसमें हरियाणा बीजेपी के विधायकों को विधानसभा में किए जाने वाले आचरण और कामकाज से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन के अलावा बीजेपी के कई और नेता भी विधायकों के साथ अपने अनुभव बांटेगा।