भिवानीः दो बीट्स बॉक्सिंग क्लब के दो खिलाड़ी पुरुषोतम और मोहित ने नाम रोशन किया है। दोनों ने 26 से 29 दिसंबर तक मध्यप्रदेश के इंदौर में हुई बॉक्सिंग की नेशनल चैम्पियनशिप में 48 किलोग्राम भारवर्ग में औऱ 75 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है।
जिसके बाद शुक्रवार को दोनों खिलाड़ियों के भिवानी पहुंचने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यतिथि पहुंचे पूर्व विधायक शंशि रंजन परमार ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी जीत के लिए बधाई दी।