फरीदाबादः सूरजकुंड में बीजेपी के सभी 47 विधायकों का आज से प्रशिक्षण शिविर है। शिविर का उद्घाटन केंद्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। उनके साथ इस मौके पर मुख्यमंत्री खट्टर भी मौजूद हैं। अनिल विज को छोड़कर सभी विधायक शिविर में शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज स्वास्थ्य ठीक ना होने की वजह से नहीं पहुंच पाए हैं।

इस कार्यक्रम में सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी अनिल जैन और संगठन मंत्री रामलाल समेत कई नेता मौजूद हैं। 47 बीजेपी विधायकों की ये प्रशिक्षण कार्यशाला पांच सत्रों में चलेगी। वहीं इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर बीजेपी विधायक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

हरियाणा भाजपा के प्रभारी डा. अनिल जैन का कहना है कि इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा विधायकों को मीडिया, सोशल मिडिया और आईटी के क्षेत्र के उपयोग की जानकारी देने के अलावा भाजपा सरकार की छवि आम लोगों में कैसे बना सकते हैं। इस बारे में जानकारी दी जायेगी।

 

By admin