जगाधरी पुलिस ने केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के दो नकली अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक चार लोग पंजाब नंबर वाली लाल बत्ती की कार में केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड का अधिकारी बनकर आये थे। यहां की एक मेटल फैक्ट्री मालिक को सैंपल ना भरने के नाम पर डराकर 15 लाख रुपए की रिश्वत की मांग रहे थे। जिसके बाद फैक्ट्री मालिक ने चार लोगों में से दो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि उनके दो साथी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर उनके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।