घरौंडाः चौरा गांव के पास संतुलन बिगडऩे से एक मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गयी। जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक रविवार को चौरा निवासी संदीप मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव आ रहा था। जब संदीप चौरा गांव के पास पहुंचा तो अचानक से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण मोटरसाइकिल पेड़ से जा टकराई। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई है।

By admin