फरीदाबादः बीजेपी विधायकों की पाठशाला का आज दूसरा और आखरी दिन है। दूसरे दिन के छठे सत्र की शुरुआत राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर ने की। इस मौके पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी मौजूद थे। इसी सत्र के दौरान गुड़गाँव के संसद और केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत भी शिविर में पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर ने बताया कि छठे सत्र में विधायकों को अच्छा और जिम्मेदार प्रतिनिधि बनने के बारे में बताया गया है।

By admin