घरौंडाः नेशनल हाइवे एक पर कोहंड गांव के पास सुबह सड़क हादसा हुआ। राजस्थान रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को फौरन इलाज के लिए सीएचसी घरौंडा और करनाल ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।