चंडीगढ़ः राजधानी को बर्ड फ्लू से भले ही राहत मिलती नजर आ रही हो लेकिन स्वाइन फ्लू का मामला सामने आने से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मोहाली की एक महिला की रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू का वायरस पाया गया है। डॉक्टर नीलम भारद्वाज ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसमें एच1एन1 नामक स्वाइन फ्लू का वायरस पाया गया है। सिविल सर्जन की तरफ रिपोर्ट को चंडीगढ़ के सिविल हॉस्पिटील और प्रशासन को भेज दिया गया है।