फरीदाबादः पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि ये सीरियल किलर पिछले तीन महीने में हत्या की पांच वारदातों अंजाम दे चुका था। सीरियल किलर नशे का आदी था और नशे के कारण ही वो लोगों को पहले लूटता और फिर उनकी हत्या कर देता था।

बंदायू का रहने वाला रिंकू नाम फरीदाबाद में तीन महीने पहले ही आया था और यहां आकर रिकशा चलाने का काम करने लगा था। पुलिस के मुताबिक रिंकू अपने रिक्शा में राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे स्टेशन से देर रात सवारियों को बिठाता लेकिन बीच रास्ते में सामान लूटकर उनकी हत्या कर देता था और मौके से फरार हो जाता था। पुलिस के मुताबिक पहेली बन चुकी हत्याओं की वारदातें अब रिंकू के गिरफ्त में आने पर सुलझ गई हैं।

ये सीरियल किलर इससे पहले दिल्ली में भी तीन हत्याओं के मामले में पकड़ा गया था। इसे जेल भी हो गई थी लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वो फरीदाबाद आ गया और यहां भी उसी तरीके से हत्याओं की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक एक-दो मामलों में लोग इसका शिकार बनने से बच गए और उन्हीं की शिनाख्त पर पुलिस इस सीरियल किलर तक पंहुच पाई है। पुलिस अभी रिंकू से पूछताछ करेगी कि उसने और कहां कितनी वारदातों को अंजाम दिया है ?. लेकिन पुलिस इस सीरियल किलर के पीछे काफी दिनों से थी और उसके पकड़े जाने को एक बड़ी सफलता मान रही है।

By admin