महमः मातुभैणी गांव में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसे जहर पिलाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक गांव के ही रहने वाले एक युवक ने कॉलेज से घऱ आते वक्त उससे पहले मारपीट की और फिर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक ने दुष्कर्म के बाद जहरीला पदार्थ खिलाकर उसे जान से मारने की भी कोशिश की। बेसुध पीड़िता को उसके परिजन महम के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।