गुडगांवः DLF फेस दो में अवैध रूप से चल रहे कैसिनो का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से पांच महिलाओं समेत 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 लाख रुपये से भी ज्यादा की राशि बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने DLF फेज 2 के कोठी नंबर 1/27 पर छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक पिछले काफी समय से यह कैसिनो चल रहा था। वहीं पुलिस ने कैसिनो चलाने वाले नरेश मल्होत्रा को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इस आरोपी से पूछताछ कर रही है।