हिसार और हांसी में यूरिया खाद के लिए परेशान किसानों को खाद के बदले पुलिस की लाठियां खाने को मिलीं। हिसार में खाद लेने के लिए किसानों ने सुबह 3 बजे से ही लाईन में लगना शुरु कर दिया था। जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं, लेकिन खाद ना मिलती देख किसानों ने सिरसा-हिसार रोड जाम कर दिया। रोड जाम होते ही पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान दो किसान घायल भी हो गए, इनमें से कुछ को इलाज के लिए समान्य अस्पताल में ले जाया गया। लाठीचार्ज को लेकर किसानों में बेहद रोष है।
वहीं दूसरी तरफ हांसी में भी यूरिया खाद को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां पर किसान इफको खाद विक्रय केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे कि पुलिस ने किसानो पर लाठीचार्ज कर दिया।