पंचकूलाः कार सवार तीन लूटेरे दिन दिहाड़े अमरटैक्स के कैशियर से 7 लाख 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। यह घटना दिन में करीब 11 बजे तब घटी,जब कैशियर दो अन्य सहयोगियों के साथ बैंक में कैश जमा कराने के लिए जा रहा था। लुटेरों ने घटना को सेक्टर 14 में लिटिल फ्लावर स्कूल के पास अंजाम दिया। लुटेरों ने सफेद रंग की स्विफट कार से कैशियर विक्रम का पीछा करते हुए गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पंचकूला के कई आला अधिकारी भी पहुंचे। वहीं एसपी दलीप सिंह जल्द ही आरोपियों को गिरफतार करने की बात कही है।