फरीदाबादः स्वाइन फ्लू से हरियाणा में दूसरी मौत हो गई है। तो वहीं, शहर में अब तक 2 मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 50 संदिग्ध मरीजों के खून के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद जिले का स्वाथ्य विभाग सतर्क होने की बात कह रहा है, लेकिन लोगों में स्वाइन फ्लू लेकर खौफ है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरने वाले शख्स का नाम इकबाल था और उसका दिल्ली के सफदरगंज में इलाज चल रहा था।