फरीदाबादः झगड़े में बीच बचाव करने आये युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मामला नवीन नगर इलाके का है। जहां कुछ बदमाशों और एक युवक के बीच हाथापाई हो रही थी। यह सब देख एक युवक धनेश बीच बचाव करने आ गया, जिस पर बदमाशों ने उसे चाकुओं से गोद डाला। हमले में धनेश बुरी तरह घायल हो गया।
परिजनों का आरोप है की घायल धनेश को लेकर जब वे पास के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो डॉक्टरों इलाज़ करने से भी इंकार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। उधर, ट्रॉमा सेंटर के संचालक का कहना है कि मरीज़ को चोट ज़्यादा लगी थी। इसलिए उसे रेफर कर दिया गया।
वारदात वाली जगह पर मौजूद लोगों के मुताबिक तीन बदमाश एक बाइक लूट कर भागे थे। उनके पीछे पुलिस लगी थी। रास्ते में बदमाश नवीन नगर में त्रिवेणी नाम के आदमी से उलझ पड़े और उसकी भी बाइक छीनने लगे। धनेश, त्रिवेणी को बदमाशों से छुड़ाने के लिए आगे आया तो बदमाशों ने त्रिवेणी और धनेश पर चाकुओं से हमला कर दिया।