गुडगांवः विजिलेंस ब्यूरो ने सेफ्टी एंड हेल्थ लेबर डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस के मुताबिक साउथ सिटी में रहने वाले ठेकेदार ने बताया कि गुडगांव के सेक्टर-104 में उसका काम चल रहा है। ठेकेदार ने कहा कि यहां तैनात डिप्टी डायरेक्टर अजमेर सिंह ने लाइसेंस रदद् करने की धमकी देकर उससे डेढ़ से दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत उसने विजिलेंस को दी। जिसके बाद विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को डिप्टी डायरेक्टर को पेशगी के तौर पर 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस सूत्रो की माने तो आरोपी डिप्टी डायरेक्टर अजमेर के पास से रुपयों के दो और पैकेट मिले हैं। विजिलेंस विभाग को शक है कि ये भी रिश्वत के ही पैसे हैं।