भिवानीः हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए किरण चौधरी ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। किरण चौधरी ने कहा कि किसानों को समान नहरी पानी देने के दावे करने वाली बीजेपी पानी में कटौती कर किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि ये सब बर्दाश्त नहीं होगा और आंदोलन किया जाएगा। इसी कड़ी में प्रदेश के राज्यपाल को भी एक ज्ञापन दिया जाएगा।
किरण चौधरी ने कहा कि जिन थानों के द्वारा कानून व्यवस्था लागू की जानी चाहिए, वहां अब खाद और यूरिया बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी सुबह चार बजे लाइनों में लगकर खाद मिलने का इंतजार करती हैं।
इसके साथ ही किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी के साथ लगाातर भेदभाव का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए था कि मुक्केबाजों के लिए अकादमी खोले मगर ऐसा नहीं किया गया। नई खेल नीति की उन्होंने सराहना की और कहा कि खेल नीति को वे सकारात्मकता में देखती हैं। मगर नीति को अच्छे तरीके से लागू किया जाना चाहिए।
किरण चौधरी ने शिक्षा के भगवाकरण बारे शिक्षा मंत्री के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा क ऐसा हरगिज नहीं होना चाहिए। उनहोंने कहा कि हिंदू धर्म नहीं बल्कि जीवन शैली है। उन्होंने कहा कि बच्चों का दिमाग निचोड़ने की बजाय ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए जिससे देश का भविष्य मजबूत हो। एमएसजी पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है तो वे टिप्पणी नहीं करेंगी।

By admin