सिटी थाने में तलाशी लेने के बहाने चोरी के मामले में पकडी गई युवती के साथ दो पुरूष पुलिस कर्मियों द्वारा तलाशी लिए जाने और छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। एक महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को भी सस्पेड कर जांच के आदेश दे दिए है।
गौरतलब है कि बीती 19 जनवरी को शहर थाना पुलिस ने मोबाइल और पैसे चोरी के मामले में पाडा मोहल्ला निवासी एक युवती और उसके दोस्त तेज काॅलोनी निवासी विक्की को काबू कर लिया था। इस दौरान उनकी तलाशी ली गई थी। महिला कॉन्स्टेबल सरोज ने शिकायत में बताया कि हेड काॉन्स्टेबल जयभगवान और जग्गा ने युवती की तलाशी ली। पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले में एक तरफ पुलिस ने अपने उपर लगे दाग को मिटाने के लिए दोनों पुलिसकर्मियों को संसपेड कर दिया है। डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि पुलिस ने मामला संज्ञान में आने पर दोनो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। दोनो आरोपियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपियों को लाइन में हाजरी भी देनी होगी।