रोहतकः करौंथा आश्रम की जमीन की धोखाखड़ी के मामले में रामपाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोहतक कोर्ट में पेशी हुई। रामपाल पर साल 2006 में रोहतक के करौंथा आश्रम की जमीन में धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। रामपाल के वकील ने बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई 4, 18 और 21 फरवरी को होगी।