देशभर में लिगांनुपात में सबसे आगे रहने वाले फतेहाबाद के गांव रहनवाली के लोगों ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया। गांव के सरपंच और ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें पानीपत रैली का बुलावा ही नहीं मिला। बता दें कि फतेहाबाद जिले का रहनवाली गांव लिगांनुपात मे सबसे अव्वल है। यहां पर एक हजार पुरुषों के पीछे 2750 महिलाएं हैं। ग्रामीणों ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल ना होने पर दुख भी व्यक्त किया है।

By admin