यमुनानगरः इस्सोपुर गांव के पास वीरवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के सिविल अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।