हांसीः नेशनल हाईवे-9 पर ढाणा कलां गांव के पास सिरसा से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। जिससे करीब 12 सवारियां घायल हो गई। जिनमें से चार की गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक बस चालक ने एक वाहन को तेज गति से ओवरटेक करने की कोशिश की और बस अनियंत्रित होकर सड़क के साथ गड्ढों में पलट गई।
आसपास के लोगों ने बस में फंसी सवारियों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल लोगों का उपचार किया जिसमें गंभीर रूप से घायल चार लोगों को हिसार रेफर कर दिया। बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल हुए सभी लोग भात भरने के लिए एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहें थे। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाकर गड्ढे से बाहर निकाला।