पिहोवा में चोरों ने यूनियन बैंक में सेंध लगाकर चोरी की कोशिश की है। हालांकि चोर अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाये लेकिन शुक्रवार की सुबह बैंक कर्मियों को चोरों की इस हरकत का पता चला तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुट गई है।
बता दें कि बैंक के पीछे की दीवार जो नगरपालिका के खाली ग्राऊंड से लगती है, वहीं से चोरों ने बैंक को निशाना बनाने की कोशिश की है। अगर चोर स्ट्रॉन्ग रूम को तोड़ने में कामयाब हो जाते तो गोहाना के पीएनबी बैंक जैसी महाचोरी की होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।