दिल्लीः भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला शनिवार को दिल्ली में पत्रकारों से रूबरू हुए। उनके निशाने पर प्रदेश की खट्टर सरकार रही। किसानों और खासकर खाद की किल्लत के पर उन्होंने सरकार की आलोचना की। सुरजेवाला ने कहा कि गुड़गांव से बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल पर लगे रेप के आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला ने मोदी की पानीपत रैली में बीजेपी सांसद अश्वनी चोपड़ा की गैरहाजिरी को लेकर भी टिप्पणी की। उनका का कहना था कि सांसद को पीएम के कार्यक्रम में ना बुलाना, सीधे-सीधे संसद का अपमान है।