पुंडरीः हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के छुट्टी के कड़े विरोध के बावजूद इलाके में लगभग सभी स्कूल खुले मिले। हालांकि कई स्कूलों में केवल वोटर कार्ड बांटने का काम किया जा रहा था लेकिन कई स्कूलों में तो बच्चों को भी बुलाया गया था।
पुण्डरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ,फतेहपुर का कन्या उच्च विधालय ,पुण्डरी का प्राइमरी स्कूल सहित, नजदीक के गांव के स्कूल भी खुले मिले। जब यहां पर उपस्थित अध्यापकों और पुण्डरी के खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान चंद मेहला से विरोध के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि विरोध करना हमारा काम नहीं था बल्कि समाज में वोट के महत्व को देखते हुए आज ये दिवस मानना जरुरी था। इस बारे में सरकार के आदेश भी थे और सरकारी आदेशों की पालना करना उनका कार्य भी है। गौर करने वाली बात ये है कि एक तरफ तो छुट्टी का विरोध हो रहा है लेकिन दूसरी ओर अध्यापक ही सुबह स्कूल पहुंच रहे हैं।