नई दिल्ली: भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। ओबामा ने नमस्ते के साथ अपनी स्पीच शुरू की। ओबामा ने टूटी फूटी हिंदी में कहा, ”मेरा प्यार भरा नमस्कार।” ओबामा ने आगे कहा, ”मुझे गणतंत्र दिवस पर अतिथि बनने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होने का गौरव मिला है। मैं दूसरी बार भारत आने वाला पहला राष्ट्रपति हूं।
हम भारत और अमेरिका के रिश्तों पर नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं। हम परमाणु करार में आगे बढ़े हैं। दो अहम मुद्दों पर सहमति बनी है।” ओबामा ने हैदराबाद हाउस में मोदी के साथ हुई ‘चाय पर चर्चा’ का भी जिक्र किया। उन्होंने मोदी के जनधन योजना और साफ पानी उपलब्ध कराने की योजना को भी सराहा। ओबामा ने ईरान को परमाणु हथियार डेवलप करने से रोकने की दिशा में भारत की कोशिशों के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। इससे पहले, पीएम मोदी ने ओबामा और मिशेल को अपने व्यस्त कार्यक्रम में से वक्त निकालकर भारत आने के लिए धन्यवाद दिया। पीएम ने कहा कि ओबामा का दूसरी बार भारत आना रिश्तों की अहमियत बताता है। दोनों नेताओं के ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले, भारत और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के बीच, परमाणु करार और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।