फरीदाबादः स्वाइन फ्लू ने एक बार फिर कहर बरपाया और यहां सेक्टर-7 निवासी एक युवक की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक 51 वर्षीय राजेश को स्वाइन फ्लू के लक्षणों के बाद 19 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।
फरीदाबाद में इससे पहले भी स्वाइन फ्लू के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि अब तक जिले में स्वाइन फ्लू से पीड़ित दस मामलों की पुष्टि चुकी है। वहीं फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में स्वाईन फ्लू पीड़ितों के लिए जहां अलग से ओपीडी चलाई जा रही है। वहीं लोगों को इसके बारे में जानकारी देने के लिए हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किए गए है।