पंचकूलाः बेटे की मोटरसाइकिल चलाने की जिद ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ कर रख दिया। तैश में आए बेटे ने अपने ही पिता के सिर पर कथित रूप से लोहे की रॉड मार कर उसकी हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात पंचकूला के गांव बिल्ला में सामने आई है। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक की पहचान 23 वर्षीय अंकुश के रूप में हुई है, जो खेतीबाड़ी का काम करता है। उसने अपने पिता पवन कुमार की कथित रूप से हत्या कर दी। सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल से व्यक्ति की हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही एसीपी जगतार सिंह, चंडी मंदिर थाना प्रभारी अरविंद कुमार और चौकी प्रभारी अस्पताल पहुंचे।
वहीं से पुलिस ने मृतक की मां कृष्णा देवी के बयान दर्ज करने के बाद उनके पोते अंकुश को हिरासत में ले लिया। जहां पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।