पानीपत के सिवाह गढ़ी गांव में केमिकल फैक्टरी से गैस रिसाव की वजह से 15 मजदूरों की हालत बिगड गई । ये मजदूर फैक्टरी के पास ही बन रहे एक अस्पताल की दूसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। सोमवार के दिन पानीपत के सिवाह गडी गांव में एक फैक्टरी से एक अनजान गैस का रिसाव हो गया । जिसकी वजह से पास ही में अस्पताल के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को सांस लेने मे तकलीफ होने लगी। आनन फानन में 15 मजदूरों को खराब हालत के चलते सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद 10 मजदूरों को छुट्टी दे दी गई । जबकि 5 को अस्पताल में उपचाराधीन ही रखा गया हैं जिनमें से एक महिला और एक पुरुष की हालत गम्भीर बनी हुई है। वहीं डॉक्टर्स का कहना हैं कि जिस गैस की चपेट में मजदूर आए थे वो अमोनिया गैस थी।
जानकारी के अनुसार सिवाह गांव के पास जी टी रोड पार्क नाम से हस्पताल बन रहा है। जिसके पास बनी एक कैमिकल फैक्टरी से अचानक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। जिसकी चपेट में 15 मजदूर आ गए।