वीरवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत में जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा है कि जनता दल तो दलबदल परिवार है..इसमें जो भी नेता है वह कहीं भी गुलाटी मार सकते है..पहले भी इस तरह की गुलाटी मार चुके है..विज ने पंचकूला के डीआरओ घोटाले पर कहा कि यह 40 करोड़ का घोटाला है..इसकी जांच विजिलैंस को सौंप दी गई है।

 

By admin