फसल बर्बादी के सदमे से मरने वाले किसानों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढता जा रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बेरी के धांधलान गांव में बर्बाद हुई फसल को देखकर एक 65 वर्षीय किसान की सदमें से मौत हो गई।तो वहीं, खरखौदा के किसान गिरदावरी ना होने से बेहद परेशान हैं।