वीरवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश सरकार में मंत्रियों और अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में खाद्य एंव आपूर्ति मंत्री रामविलास शर्मा और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी मौजूद रहे। बैठक में सीएम ने प्रदेश के किसानों को गेहूं की खरीद में राहत दी है। सीएम ने गेहूं खरीद में सूखे और टूटे दानों की सीमा 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने और दाने में चमक की कमी पर किसान को वैल्यू कट से मुक्त करने का फैसला किया है।बैठक के बाद खाद्य एंव आपूर्ति मंत्री रामबिलास शर्मा ने ये जानकारी दी।