सूरज धरती पै

विज्ञान एक ऐसा विषय है जो इन्सान में जितनी उत्सुकता पैदा करता है उतना ही इंसानी दिमाग को उलझा भी देता है. बच्चे भी विज्ञान के मामले में ढेरों जिज्ञासाएं अपने दिलो दिमाग में रखते हैं. उन्हें समझ नहीं आता की सूरज रात में क्यूँ नहीं दीखता और चंदा मामा दिन में कहाँ गायब हो जाते हैं. बाल मन यह सोचकर हैरान रह जाता है की पंछी आसमान में मजे से उड़ते हैं लेकिन वो उड़ना तो दूँ ज्यादा ऊँचा छलांग भी नहीं लगा सकते. बच्चे अक्सर इस बात से हैरान रह जाते हैं की बड़े बड़े हजारों टन के समुद्री जहाज तो पानी में तैरते हैं लेकिन हलकी सी सुई पानी में डालते ही डूब जाती है. बच्चों को हैरान और परेशान करने वाली विज्ञान की इस अद्भुत दुनिया के अनसुलझे सवालों के जवाब देने के लिए हम लाये हैं एक ख़ास कार्यक्रम- सूरज धरती पै. इस कार्यक्रम में हम बाल मन की विज्ञान से जुडी सभी जिज्ञासाओं को शांत करेंगे और वह भी उनकी बोली हरियाणवी में. इस तरह का कार्यक्रम भी किसी क्षेत्रीय तो क्या राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर भी प्रसारित नहीं होता. इस लिहाज़ से हमारा यह प्रयास न केवल अनूठा है बल्कि अद्भुत भी है.  

Top

Top

Top

Leave a Reply