एंडी बिल्ली


बच्चे समाज का भविष्य होते हैं. हमें जैसा भविष्य चाहिए बच्चों को भी वैसा ही बनाना होगा. ये माना जाता है की बच्चों पर आज के समय में कार्टून्स का गहरा असर है. ज्यादातर बच्चे अपना काफी समय कार्टून्स देखने में बिताते हैं. माँ बाप की यह शिकायत भी रहती है की बच्चों पर कार्टून्स का बुरा असर पद रहा है. लेकिन हमने एक प्रयास किया है की हम कार्टून्स का प्रयोग करके हरियाणा के नौनिहालों को कुछ न्या सिखाएं. खास तौर पर अपनी बोली हरियाणवी से थोडा दूर हो रहे बच्चों को इस बोली से जोड़ें. इसी सोच को सार्थक करने के लिए हरविंदर मलिक और ए 1 तहलका हरियाणा चैनल की ख़ास पेशकश है एंडी बिल्ली। दुनिया भर में अपने नटखट कारनामों के लिए मशहूर कार्टून करैक्टर हैलो किट्टी का यह हरियाणवी वर्जन बच्चों को न सिर्फ हंसायेगा और गुदगुदायेगा बल्कि कुछ सिखाएगा भी. यह कार्टून बच्चों में तार्किक और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए जाना जाता है. अब चूँकि यह हरियाणवी में आ गया है इस लिहाज़ से हरियाणा के बच्चों के लिए हमारी और से यह एक नायब तोहफा है. हरियाणा के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई अंतर्राष्ट्रीय कार्टून सीरिज किसी क्षेत्रीय चैनल पर आई है और वो भी उसकी अपनी बोली हरियाणवी में.

Top

Top

Top

Top

Top

Top

Leave a Reply