जाट आरक्षण के एक ही मुद्दे पर निकल रहे अलग अलग सुर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष हवा सिंह सांगवान ने हांसी के मय्यड में धर्मपाल छोत गुट की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन पर निशाना साधते हुए इसे एक बार फिर गैर जरुरी कारर दिया है। मुद्दा एक…लेकिन सुर अनेक …जी हां कुछ इसी दौर से गुजर रहा है जाट आरक्षण संघर्ष समिति का आंदोलन….आंदोलन को लेकर जाट आरक्षण संघर्ष समिति धड़ों में बंटी हुई है। एक ओर यशपाल मलिक के गुट वाली समिति अभी हरियाणा में ही जाटों के लिए आरक्षण की मांग कर रही है तो दूसरी ओर हवा सिंह सांगवान केंद्र में आरक्षण की लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष हवा सिंह सांगवान ने हांसी में धर्मपाल छोत की अगुवाई वाले आंदोलन को गैर जुरुरी और जाट बिरादरी को गुमराह करने वाला करार दिया है। हवा सिंह सांगवान ने यशपाल मलिक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यशपाल मलिक सिर्फ अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं। खाप नेता ओ. पी. मान भी कह रहे हैं कि हरियाणा में आंदोलन की जरुरत नहीं है। मान ने ये भी कहा कि कुछ लोग आंदोलन के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। जाट आरक्षण को लेकर संघर्ष समितियों की ओर से अलग अलग सुर निकाले जा रहे हैं. यशपाल मलिक गुट अभी हरियाणा में ही आरक्षण के लिए संघर्षरत हैं और राज्य सरकार की ओर से मिले आरक्षण को गुमराह करने वाला करार दे रहे हैं तो वहीं हवा सिंह सांगवान इसे गुमराह करने वाला बता केंद्र से लड़ाई की जरुरत बता रहे हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे है  कि इस आंदोलन का हश्र क्या होगा और ये किस ट्रैक पर जाएगा।

 

By admin