आरक्षण की मांग को लेकर, दो फाड़ हो चुके जाट नेताओं में तनातनी बढ़ती ही जा रही है। खापों पर टिप्पणी के विरोध में हवासिंह सांगवान ने यशपाल मलिक पर एक बार फिर निशाना साधा है। सांगवान ने कहा कि खापों को राजनीतिक कार्यकर्ता बताकर मलिक ने खापों का अपमान किया है। सांगवान ने कहा कि मलिक को हरियाणा की खापों के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष हवासिंह सांगवान, भिवानी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यशपाल मलिक को अपने राज्य उत्तरप्रदेश में जाकर अपनी खापों के बारे में बोलना चाहिए, ना कि हरियाणा की खापों बारे।