पूंडरी के बीपीआर स्कूल में पूर्व विधायक दिनेश कौशिक की ओर से कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद नवीन जिंदल और कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष तिजेंदर मान ने बतौर मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। इस दौरान तिजेंदर मान इनेलो पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में घोटाले करने वालों का ऐसा ही हाल होती है। उन्होने कहा कि चौटाला ने प्रदेश के कई लोगों के घर तबाह किए है, जिसमें से एक घर उनका भी है। इस मौके पर सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश के लिए जो बलिदान दिया, उसे याद करते और श्रद्धांजलि देते हुए पूंडरी में एक मेडिकल कैंप लगाया गया है।