फैशन डिजाईनिंग और टैक्सटाइल जैसे क्षेत्रों को ज्यातर छात्राएं ही अपनी पढ़ाई और अपने करियर में अपना रही थी. मगर अब छात्र भी इस कोर्स में दाखिला लेकर इस इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते है। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने टेक्सटाइल और क्लोथिंग में एक कोर्स शुरु किया जिसमें विशेष तौर पर छात्रों के लिए भी सीटें रखी गई है। टेक्सटाइल और क्लोथिंग के क्षेत्र में छात्राओं के साथ-साथ अब छात्र भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। इसके लिए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस एजुकेशन डिपार्टमेंट ने टेक्सटाइल और क्लोथिंग विषयों को लेकर एक कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स में 100 सीटें है, जिनमें से 25 प्रतिशत सीटें छात्रों के लिए रखी गई हैं। फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में जाने वाले छात्रों के लिए ये कोर्स अच्छी भूमिका निभा सकता है। आज भारत के डिजाइनर अपने हुनर के दम पर पूरे विश्व में छाए हुए हैं। अब इस कोर्स को कहीं और से करने की बजाए प्रदेश के छात्र कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से अच्छी ट्रेनिंग लेकर देश और विदेशों में नाम कमा सकते हैं। साथ ही छात्र अपने गांव और शहर में रहकर भी अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं।

By admin