हांसी के सोरखी गांव में हुई चार दिवसीय ग्रामीण वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता समपन्न हो गई है। ये प्रतियोगिता समाजसेवी राजेन्द्र बेरवाल ने किया। इस प्रतियोगिता में 24 गावों की वॉलीवाल टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में भिवानी जिले के गांव मकड़ाना की टीम पहले नम्बर पर रही जबकि सोरखी गांव की टीम दूसरे स्थान पर रही।