पिछले काफी समय से बिजली की किल्लत झेल रहे प्रदेशवासियो के लिए ये गर्मिया राहत भरी साबित हो सकती है क्योंकि प्रदेश में बिजली की किल्लत को देखते हुए हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने लोगो को बिजली की कटौती से निजात दिलाने के लिए कमर कस ली है और हरियाणा बिजली वितरण निगम बिजली चुनौती से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है । बिजली विभाग के अधिकारिओ की माने तो इन गर्मियो में ना केवल घरेलू उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली मिलेगी बल्कि किसानो व् उद्यमियो को भी आवश्यकतानुसार बिजली वितरित की जाएगी । दरअसल गुडगाँव के IDC आफिस में बिजली विभाग के अधिकारिओ का सेमीनार चल रहा है जिसमे दक्षिण हरियाणा के सभी चीफ हिस्सा ले रहे है और बिजली विभाग के चीफ मैनेजिग डारेक्टर देवेन्द्र सिंह इस सेमीनार की अध्यक्षता करने के लिए आये हुए थे । और इस सेमीनार का मुख्य उद्देश्य हर साल गर्मियो में बिजली विभाग को जो चुनौतिया सामने आती है उनका सामना करना और अपने सभी उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा बिजली उपलब्ध कराना है । सेमीनार के बाद प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए चीफ मैनेजिंग डारेक्टर देवेन्द्र सिंह ने कहा की इस बार गर्मियो के बिजली की कोई कमी नही है क्योंकि हरियाणा में काफी मात्रा में बिजली की प्रोड्क्शन हो रही है और जो थोड़ी बहुत कमी अगर रह जाएगी तो उसके लिए बिजली बैंको से बात कर ली गई है जो की हिमाचल , उतराखंड आदि प्रदेशो में बने हुए है । इन बिजली बैंको में गर्मियो में जब बर्फ पिघलती है तो बिजली की भरपूर मात्रा होती है इसलिए ये बैंक अपने यहा स्टोर की हुई बिजली बाकी प्रदेशो को दे देते है और सर्दियों में जब जरूरत होती है तब वापिस ले लेते है । इसलिए हरियाणा में इन बैंको की बदौलत इस बार बिजली की कमी नही रहेगी और खासकर किसानो को खेती योग्य व् उद्यमियो को जनरेटर से जरुर राहत मिल जाएगी । 

By admin