होडल में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों की एक बैठक हुई। बैठक में दोनों राज्यों के किसानों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर चर्चा की गई। इसके समाधान के लिए 1973 के दीक्षित अवार्ड के तहत भूमि अधिग्रहण को मानकर जमीन की नप्त करवाने का फैसला किया गया। इसी के तहत एक अप्रैल से अठारह अप्रैल तक जमींन  की नपत होगी। आपको बता दें कि बैठक में हरियाणा की ओर से होडल उपमंडल अधिकारी सुरेश  चहल, नायब तहसीलदार संजीव नागर और उत्तर प्रदेश की ओर से  उपमंडल अधिकारी विजय कुमार और डी एस पी खैर मौजूद थे।

By admin