सोनीपत से पंचकूला जा रही हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष चंद्रप्रभा मलिक की गाड़ी और एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक आदमी और एक महिला घायल हो गये। बताया जा रहा है मुकेश इस महिला और बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर आ रहा था। रॉग साइड होने की वजह से सिवाह गांव के पास मोटरसाइकिल अचानक गाड़ी के सामने आ गई, जिससे ये टक्कर हुई। हादसे में मुकेश और उसके साथ बैठी महिला को चोट आई। बारिश के मौसम को देखते हुए चंद्रप्रभा ने एंबुलेंस का इंतजार नहीं किया और घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।