गुड़गांव के बलदेव नगर इलाक़े में हत्या के दिल दहलाने वाले मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक किशन का दोस्त है। किशन की पत्नी पूजा का आरोप है कि शनिवार तड़के वो घर में सो रही थी कि अचानक किसी ने उनके दरवाजे पर सिलेंडर दे मारा। जब उन्होंने दरवाज़ा खोला तो सामने किशन का दोस्त कबीर हाथ में चाकू लिए खड़ा था। कबीर ने किशन के गले पर चाकू से वार किया और फरार हो गया। इतना ही नहीं… घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। आरोपी दोस्त को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।