मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पंचकूला में रोड भवन धर्मशाला का उद्घाटन किया। मनसा देवी कॉम्पलैक्स में लाखों रुपये की लागत से तैयार इस भवन में सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। यहां आने वाले यात्रियों को सस्ती और आरामदायक सुविधा के अलावा घर जैसा अहसास हो इसका भी ख़ास ख्याल रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धर्मशाला से ना सिर्फ एक जाति विशेष बल्कि हर समुदाय लाभ उठा पाएगा।।