हरियाणा जनहित कांग्रेस की मान्यता को रद्द करने की मांग की गई है। ये मांग उन पांच विधायकों की ओर से की गई है जो हजकां छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के मुताबिक हजकां से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने उन्हें पत्र सौंप हजकां की मान्यता को रद्द करने की मांग की है। हरियाणा जनहित कांग्रेस की मुश्किलें लगता है एक बार फिर से बढ़ने वाली है। 2009 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हजकां छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पांचों विधायकों की ओर से हजकां की मान्यता को खत्म करने की मांग की गई है। इन विधायकों ने मान्यता को खत्म करने संबंधी एक पत्र विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा को भेजा है. जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने भारत चुनाव आयोग को भेज दिया है। स्पीकर कुलदीप शर्मा ने लोकसभा चुनाव 2014 में ही होने की बात कही, इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और हरियाणा में कांग्रेस की हैट्रिक की बात भी कही। काबिलेगौर है कि 2009 के विधानसभा चुनाव में हजकां के 6 उम्मीदवार जीते थे. जिसमें से पांच विधायक बाद में कांग्रेस में शामिल हुए थे। इस पूरे मामले पर इसी साल 13 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला सुना विधायकों का कांग्रेस में शामिल होने को सही करार देते हुए हजकां का कांग्रेस में विलय बताया था।