सूबे की जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, आबकारी और कराधान मंत्री किरण चौधरी ने नारनौल में जिला लोक संपर्क और जन परिवेदना समिति की एक बैठक ली। इस बैठक में मंत्री जी लापरवाह अधिकारियों पर जमकर बरसीं। इस बैठक में 17 मामले सुनवाई के लिए रखे गए थे, जिनमें से निपटारा सिर्फ चार की ही हो सका, बाकि के मामलों को अगली बैठक तक के लिए पेंडिग छोड़ दिया गया। बैठक में गांव टहला के सरपंच ने जब गांव में बजट होने के बावजूद भी जोहड़ में पानी डालने की व्यवस्था का मामला उठाया तो मंत्री किरण चौधरी ने सिचाईं विभाग के अधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाई।

By admin